Mobile Me SAR Level Kitna Hona Chahiye

Azim
6 min readJan 9, 2022

--

Mobile Me SAR Level Kitna Hona Chahiye

Mobile Me SAR Level Kitna Hona Chahiye,SAR Value kya he SAR Value Kise Kehte He ,दोस्तों आज के इस आर्टिकल( Mobile Ka SAR Level Kitna Hona Chahiye )में में आपको यही समझानेवाला हूँ

दोस्तों SAR VALUE इतनी अहम चीज़ है फिर भी लोग इसे नज़र अंदाज़ कर देते है और ऐसा इसलिए होता है की ज्यादातर लोग इसके बारे में नहीं जानते है और न ही कभी इसकी तरफ उनका कभी ध्यान गया होगा

लेकिन जिस तेज़ी से MOBILE सेलिंग का मार्किट बढ़ रहा है और हमारे छोटे छोटे बच्चों के हाथों में भी MOBILE फ़ोन आने लगा है तो ऐसे में हमारा ये कर्तव्य बन जाता है की हम इससे होनेवाले नुकसान से भी खबरदार रहें और इन्ही नुकसान दह चीज़ों में सबसे ऊपर नाम आता है SAR VALUE का

तो क्या है ये SAR VALUE? और SAR VALUE KITNA HONA CHAHIYE? जब हम इन चीज़ों को जान लेंगे तो हम बड़ी आसानी से MOBILE से निकलने वाले रेडिएशन से मेहफ़ूज़ रह सकेंगे क्योँकि

किसी भी खतरे से बचने के लिए पहले उससे वाकिफ(जागृत )होना ज़रूरी है तो चलिए आप पड़ना शुरू कीजिये और में आपको बताऊँगा पूरी डिटेल के साथ के Mobile Me SAR Level Kitna Hona Chahiye.

SAR Value Kise Kehte He

दोस्तों SAR VALUE ka Full Formहे(Specific Absorption Rate) यानी वो रैट जिस में आपका जो शरीर है वो उस एनर्जी को उस रेडिएशन को अब्सॉर्व (जज़्ब करता है ,अपने अंदर समाता है ) करता है जिसमे आपकी

बॉडी में जो टिश्यू होते है वो भी अब्सॉर्व कर रहे होते है,और ये रेडिएशन बॉडी में मोजूद टिश्यू को किस लेवल पर जाकर असर करता है उस लेवल को उस number को saar value कहा जाता हे

Mobile Me SAR Level Kitna Hona Chahiye

दोस्तों Mobile Me SAR Level Kitna Hona Chahiye इसके सही जवाब के लिएआपको ये पूरा फंडा समझना होगा की ये सार वैल्यू कैसे पैदा होती हे और ये किस लेवल तक पोहोंच जाये तो हमे नुक्सान पोंहचा सकती हे

और वो कोंसे फेक्टर हे जिस की वजह से ये सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो जाती है तो दोस्तों आर्टिकल ( Mobile Me SAR Level Kitna Hona Chahiye )पूरा पढिये आपके सभी दावूड क्लियर हो जायेंगे लेकिन दोस्तों में यहाँ पर कुछ शब्दों में

उस quary को बता देता हूँ जिसके लिए आपने इस आर्टिकल ( Mobile Me SAR Level Kitna Hona Chahiye )को पढ़ रहे हो मतलब के में यहाँ चंद लफ्जों में ये बता देता हूँ की Mobile Me SAR Level Kitna Hona Chahiye

दोस्तों SAR VALUE शरीर में दो अलग अलग हिस्सों में नापी जाती है एक होती है

  • जब आप CALL कर रहे होते है तो फोन आपके कान और दिमाग से एकदम नज़दीक होता है उसके लिए हमने (भारत सरकार )ने एक अलग SAR VALUE तय की है और
  • जो बॉडी है उसकी SAR VALUE अलग है मतलब आपका फोन आपकी जेब में हो या मान लीजिये की आपके हाथ में हो INSHORT आपके कान और दिमाग के नज़दीक नहीं है तो इसकी भारत सरकार ने एक अलग SAR VALUE तय की है

अलग अलग कंट्रीज़ में जैसे US ,UK ,योरपि यूनियन ,इंडोनेशिया ,मलेशिया,या फिर चाहे किसी भो और देश हो सभी जगह SAR VALUE की एक लिमिट तय कर रखी है सरकारों ने मतलब की हमारे तय किये हुवे लिमिट नम्बर के ऊपर अगर आपके फ़ोन की SAR VALUE है तो हम आपको फोन अपने कंट्री में बेचने नहीं देंगे

इंडिया और US की SAR VALUE लिमिट सेम है इसलिए की वो नापते है एक ग्रामं टिश्यू का एवरेज ले कर और वो होती है 1.6 WATT पर KG इसका मतलब ये है की (1.6 WATT पावर आपका एक किल्लो TISHU अब्सॉर्व (समा सकती )कर सकता है

और जो योरपि यूनियन है उन्होंने अपने यहाँ SAR VALUE लिमिट 2.10 WATT पर KG तय की है लेकिन वो है 10 ग्राम टिशू को ध्यान में रखते हुवे तय की गयी है तो आप कभी भी इनदोनो को आपस में कम्पैर नहीं कर सकते है

SAR Value KESE GENERATE HOTI HE

दोस्तों हर mobile phone में एक एंटीना होता है जो काम करता है सिग्नल को भेजनेका mobile tower तक और सिग्नल को लेनेकाMobile Tower से Mobile Phone तक

इसके अलावा वो एंटीना wifi के दौरान भी काम करता है इसी तरह ये एंटीना ब्लूटूथ के दौरान भी काम करता है और इस जैसी सभी चीज़ों में(जिसमे सिग्नल आ रहा होता हे या जा रहा होता हे ) ये एंटीना काम करता हैकैसे ? YES : ELECTRO MAGNATIC WAVES की मदद से

अब ये जो तरंगें होती है इनमे कुछ पावर होती है और वो पावर आसपास के वातावरण में फैलती है किसतरह ???तो इसका जवाब है की आप जब

उन तरंगों के ज़रिये सिग्नल भेज और ले रहे होते है उस दौरान कुछ पावर LOSS भी हो जाती है मतलब के जो पावर सिग्नल के ट्रांसमिशन के दौरान खो (वेस्टेज और बिखर ) जाती है या वेस्ट हो जाती है तो

वो कहीं और नहीं चली जायेगी बल्कि वो उसी इन्वायरमेंट में ही घुल मिल जायेगी और ये पावर में से कुछ कुछ सेल्ल रेडिएटमेड होते रहते है,दोस्तों

इसके अलावा जब फोन अपनी पूरी ताकत से काम करता है और जो फोन का एंटीना है ,वो फुल टावर पे काम करता है उस टाइम पे भी रेडिएशन ज़्यादा होता हैमोटा मोटी आपको बताऊ की अगर आप फोन का

इस्तिमाल ज़्यादा करते है तो रेडिएशन ज़्यादा होगा यही पे जब आप फ़ोन का इस्तिमाल कम करते है तो रेडिएशन भी आपको देखने को कम मिलेगाऔर अगर आप कॉल कर रहे है साथ ही आपका MOBILE DATA आपका लोकेशन वगैरह सब ON है तो इसका मतलब रेडिएशन और भी ज़्यादा होगा

RADIATION

दोस्तों यहाँ RADIATION का बार बार ज़िक्र हो रहा है पर हम कन्फुज़ है की जब हम RADIATION को ही नहीं जानते तो SAAR VALUE में कितना परसेंट RADIATION सेट किया है

वो कम है तो क्या और ज़्यादा है तो क्या हमे इससे कोई फर्क पड़नेवाला नहीं इसलिए की हमें तो पता ही नहीं की ये RADIATION किस बला का नाम हे तोआइये में आपको समझता हूँ की RADIATION क्या है

दोस्तों इस आर्टिकल ( Mobile Me SAR Level Kitna Hona Chahiye)का ये टॉपिक नही के आपको रेडिएशन के बारे में समझाऊ लेकिन सार वैल्यू को समझने के लिए आपको RADIATION का समझना बोहोत ज़रूरी हे इसी लिए मेने इस आर्टिकल ( Mobile Me SAR Level Kitna Hona Chahiye) में इसका ज़िक्र क्या हे

RADIATION KISE KEHTE HAI

RADIATION:एक एटम(ज़रराह) होता हैमतलब के मान लीजिये कोई एक चीज़ है उसका सबसे छोटा और आखरी हिस्सा जिससे छोटा कोईहिस्सा हो नहीं सकता हे वो एक एटम कहलाता है

रेडिएशन एक तरंग होती है जो हीट के फॉर्म में निकलती है हमारे जो TUBE लाइट होते है इनमे से भी रेडिएशन निकालती है पर ये एक अलग प्रकार की रेडिएशन होती है

अब उस एटम में सिर्फ इलेक्ट्रान ( जिसमे एनर्जी पैदा करने की शमता हो उसे इलेक्ट्रान कहते है )होते है और ये इलेक्ट्रान जब तेज़ी से एक जगह से दूसरीजगह जाते है तो बिजली पैदा होती है

जब ये बिजली पैद होने का काम हो रहा होता है तो कुछ इलेक्ट्रान तेज़ी से गति के कारण वेस्ट हो जाते है और हमारे इन्वायरमेंट में तैरने लगते है

आप चाहे तो इसे भी ज़रूर पढ़ें जो लिंक नीचे दिए जा रहे है मेरा दावा हे आपको ज़रूर पसंद आयेंगे

अब हमारे शरीर जो होता है वो बहोत से सेल्स (सुराखदार चमड़ी )से बना होता है जिसकी वजह से हमारे शरीर इन इलेक्ट्रॉन्स को जज़्ब करने की क्षमता होती हैपर वो एक हद तक ही होती है उसके बाद ये इलेक्ट्रान हमारे शररी के सैल्स को डैमेज करना शुरू कर देते है

RADIATION KITNE PARKAR KI HOTI HE

दोस्तों RA RADIATION आम तोर पर दो प्रकार की होती हे

  1. IONISED: दोस्तों ये हमारे लिए नुकसानदेह है इसलिए की इनमे से जो आयन है वो आपके इलक्ट्रोनिक डिवाइस से जो इलेक्ट्रान निकल रहे होते हैवो यातो बढ़ रहे होते है यतो घट रहे होते है ये उन्ही को इंडीकेट करता है जबकि
  2. NONE IONISED: दोस्तों इन से हमे कोई नुकसान नहीं पोहोचता है लेकिन इस NONE IONISED में भी दो प्रकार होते है एक वो जो हमारी नार्मल लाइट से निकलती है और दूसरी वो जो लेज़र लाइट से निकलती है

लेज़र लाइट kise कहते हैं

अब आप कहेंगे की ये लेज़र लाइट क्या होती है तो आपको बतादू की …………

DOSTO ARTICLE ABHI BAAKI HE AAP NICHE DIYE GYE NEXT BUTTON YA NOMBER PR CLICK KR K AAGE PADH SKTE HEN

https://articlemaza.com/mobile-me-sar-level-kitna-hona-chahiye/

--

--

Azim
Azim

Written by Azim

I am the founder of this website https://articlemaza.com. And as a hobby I am a part time blogger. I have complet my education from the best college of Gujarat

No responses yet